मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने की जरूरत

मधेपुरा। सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू के सभागार में मंगलवार को जीएनएम को गुणवत्ता पूर्ण प्रसव को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 06:34 AM (IST)
मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने की जरूरत
मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने की जरूरत

मधेपुरा। सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू के सभागार में मंगलवार को जीएनएम को गुणवत्ता पूर्ण प्रसव को बढ़ावा देना और प्रसव पश्चात नवजात शिशु व माता की सही देखभाल करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. अभय प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षक देवाश्री ने कहा कि जीएनएम को दी जा रही जानकारी अहम है। इसको गंभीरता से समझने की जरूरत है। कुछ दिनों बाद सभी जीएनएम के दक्षता की जांच की जाएगी। जानकारी कम रखने वाली जीएनएम को पुन: छह मास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक डॉ. तौफीक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रसव के लिए सबसे पहले स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। लेवर रूम में प्रसव करने के पूर्व हाथों की सफाई अच्छी तरह के करने की जरूरत है। उसके बाद ही मरीज को हाथ लगाना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण प्रसव कराने से शिशु व मातृत्व मृत्यु दर भी कम होता है। यह प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ समिति से सिविल सर्जन के द्वारा विशेष अनुरोध पर आयोजित किया गया। मौके पर डॉ. विकाश, डॉ. डीपी गुप्ता, डॉ. यश शर्मा, अस्पताल प्रबंधक कुमार नवनीत चन्द्रा, डीपीसी तेजेन्द्र कुमार, दीप्ती बेसरा, अंजना कुमारी, पिकी कुमारी, डिम्पल कुमारी, दयामणि आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी