पॉश मशीन के इस्तेमाल पर पीडीएस डीलरों ने जताई नाराजगी

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने एकजुट होकर पॉश मशीन के उपयोग पर एतराज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 12:09 AM (IST)
पॉश मशीन के इस्तेमाल पर पीडीएस डीलरों ने जताई नाराजगी
पॉश मशीन के इस्तेमाल पर पीडीएस डीलरों ने जताई नाराजगी

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने एकजुट होकर पॉश मशीन के उपयोग पर एतराज जताया। पीडीएस डीलरों ने छह सूत्री मांगों को लेकर सीएम को आवेदन भेजा है। सीएम को भेजे गए आवेदन में डीलर मनोज कुमार पासवान, राजेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार ने कहा कि डीलर पीडीएस दुकान को कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी जान का परवाह किये बगैर अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण एवं पीएम गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त चावल का वितरण का कार्य सफलता पूर्वक किया है। फिलहाल चौसा पूर्वी के हेमकुंज टोला में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमण का भय और भी बढ़ गया है। इस कारण डीलरों और लाभुको के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। इसलिए उनलोगों ने पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण को बंद करने का मुख्यमंत्री मांग सहित छह सूत्री मांग किया है। डीलर रीता कुमारी ,महेंद्र साह, राजीव कुमार, पिटू भगत ने कहा कि हमलोगों ने छह सूत्री मांग में मुख्य रूप से मई माह खाद्यान्न वितरण पॉश मशीन से नहीं कराया जाय, खाद्य आपूíत विभाग द्वारा बोरा का अधिभार कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। खाद्यान्न् का अनलोडिग राशि भी उपलब्ध हो। पीडीएस दुकान सभी दुकानदार को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, पीपीइ किट और पचास लाख जीवन बीमा और इनके मांग को लागू करने की बात कही गई है। बैठक में कैलाश राम, आशा देवी, रमेश कुमार शर्मा, परमानंद शर्मा, राजीव कुमार, निर्मल कुमार साह, जिन्नत परवीन, पंकज कुमार, जनार्दन शर्मा, ब्रह्मदेव गुप्ता, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी