भूपेंद्र नारायण जयंती पर होगा उत्सव का आयोजन

मधेपुरा। सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर एक फरवरी को उत्सव का आयो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 02:48 AM (IST)
भूपेंद्र नारायण जयंती पर होगा उत्सव का आयोजन
भूपेंद्र नारायण जयंती पर होगा उत्सव का आयोजन

मधेपुरा। सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर एक फरवरी को उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कल, आज और कल विषय पर चर्चा होगी। इसका निर्णय शुक्रवार को कुलपति डॉ. अवध किशोर राय की अध्यक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया।

कुलपति ने बताया कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता भूपेंद्र बाबू के नाम पर हुई थी। इस विश्वविद्यालय ने कोसी और सीमांचल के पिछड़े इलाके में शिक्षा की रोशनी फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। विश्वविद्यालय के 27 वर्ष हो गए हैं। हमने पिछले वर्ष रजत जयंती समारोह का भी आयोजन किया। एक फरवरी को रजत जयंती समारोह का समापन भी होगा। समारोह में सभी पूर्व कुलपतियों, पूर्व प्रति कुलपतियों, पूर्व कुलसचिवों सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बीएन मंडल विश्वविद्यालय कल आज और कल नामक पुस्तक प्रकाशित करने की भी योजना है। इस पुस्तक में विश्वविद्यालय के इतिहास, उपलब्धियों एवं कार्य योजनाओं से संबंधित सामग्रियों, आलेखों एवं चित्रों को स्थान दिया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों की उपलब्धियों एवं बीएनएमयू से जुड़े संस्मरण आदि भी प्रकाशित किए जाएंगे। इसके लिए 25 जनवरी तक आलेख, रचनाएं एवं चित्र आमंत्रित की गई है।

बैठक में स्थापना दिवस एवं भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह के आयोजन के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया है। संचालन समिति में प्रति कुलपति डॉ. फारूक़ अली, कुलानुशासक डॉ. अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, एफओ सुरजदेव प्रसाद, विकास पदाधिकारी डॉ. लंदन प्रसाद अद्री एवं परिसंपदा पदाधिकारी बीपी यादव के नाम शामिल हैं। वहीं इवेंट मैनेजमेंट कमेटी में डॉ. एमआइ रहमान, डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव एवं डॉ. अबुल फजल एवं सांस्कृतिक समिति में डॉ. रीता सिंह, डॉ. बीएन विवेका, डॉ. शंकर कुमार मिश्र एवं पृथ्वीराज यदुवंशी को शामिल किया गया है। भोजन समिति की जिम्मेदारी कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, राजीव कुमार, राजेश कुमार, बबलू ठाकुर एवं विश्वनाथ विवेका को दी गई है।

बैठक में प्रति कुलपति डॉ. फारूक़ अली, वित्तीय परामर्शी सुरेशचंद्र दास, कुलानुशासक कुलानुशासक डॉ. अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार, बीओ डॉ. एमएस पाठक, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी