चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

मधेपुरा। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 01:58 AM (IST)
चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

मधेपुरा। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। सोमवार को थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व मुरलीगंज के दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर चौक, हरिद्वार चौक, गोलबाजार, शांति नगर, हाट बाजार, झील चौक, मीरगंज चौक होते हुए पुन: मिड्ल चौक होते हुए वापस थाना लौटा। फ्लैग मार्च में बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ शशिभूषण कुमार, भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं एसएसबी के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों को भयमुक्त चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीणों से कहा लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता को बूथ तक पहुंचकर मतदान में भाग लेना है। भयमुक्त चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी