लोक अदालत: एक दिन में निपटाए गए 270 मामले

मधेपुरा। व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न समस्याओं से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:15 PM (IST)
लोक अदालत: एक दिन में निपटाए गए  270 मामले
लोक अदालत: एक दिन में निपटाए गए 270 मामले

मधेपुरा। व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित 278 मामलों का निष्पादन किया गया। टेलीफोन विभाग से संबंधित कुल कुल छह विवाद का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल बकाया 9348 के विरूद्ध 6500 रुपये में समझौता हुआ। विभाग द्वारा 2898 रुपये का छूट दिया गया। जबकि क्रिमनल के कुल 11 वाद के विरूद्ध सात मामला का निष्पादन न्याय दंडाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा किया गया। इसमें आलोक कुमार सिन्हा अधिवक्ता ने योगदान दिया। जबकि दंडाधिकारी तेजप्रताप ¨सह के टेबुल तीन पर बिजली विभाग के कुल 17 कोर्ट वाद एवं अन्य 95 वाद का निपटारा समझौता के तहत हुआ। इसमें 4400 रुपये का भुगतान हुआ। बैक का कुल 129 वादों का निपटारा हुआ। कुल बकाया 85,75,334 का समझौता 57,40,062 में हुआ। इसका नगदी भुगतान 25,77,950 में हुआ। भारतीय स्टेट बैंक के 56,79,827 के कुल बकाया ऋण का समझौता 44,83,162 में हुआ। इसमें 22,13,350 का भुगतान हुआ। सेंट्रल बैंक के कुल 19 वादों का निपटारा हुआ। इसमें कुल ऋण का बकाया राशि 19,03,115 रुपये में समझौता 8,70,500 हुआ तथा भुगतान 2,10,500 हुआ। यूको बैंक का एक वाद का समझौता भी किया गया। इसमें कुल ऋण का बकाया राशि 1,01,000 में 71,000 रुपये में समझौता हुआ। इसमें 6,000 का भुगतान हुआ। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक ऋण बकाए राशि 30,646 रुपये का समझौता 21,000 रुपये में हुआ। इसमें 10,000 रुपये का भुगतान हुआ। जबकि पंजाब नेशनल बैंक के कुल बकाए ऋणधारी पर राशि 4,97,424 का समझौता 2,49,500 रुपये में हुआ। इसमें 70,000 रुपये का भुगतान हुआ। जबकि बैंक ऑफ इंडिया के कुल छह ऋणधारी में कुल बकाया राशि 3,73,724 रुपये का समझौता 64,900 में हुआ। इसमें 60,100 का भुगतान हुआ।

chat bot
आपका साथी