लालू यादव को जेल में किया जा रहा टॉर्चर : तेजस्वी

फोटो - 20 एमएडी 80 बोले तेजस्वी- बीमार पिता का नहीं हो रहा इलाज ------------------------

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:20 AM (IST)
लालू यादव को जेल में किया जा रहा टॉर्चर : तेजस्वी
लालू यादव को जेल में किया जा रहा टॉर्चर : तेजस्वी

फोटो - 20 एमएडी 80

बोले तेजस्वी- बीमार पिता का नहीं हो रहा इलाज

--------------------------

पुत्र को भी पिता से नहीं दिया जा रहा मिलने

-----------------------------

भाजपा के इशारे पर वार्ड में रोजाना मारा जा रहा छापा

--------------------------------

विधि व्यवस्था की बात कह रोका जा रहा मुलाकाती को

--------------------------------

मधेपुरा में रहकर प्रशासन को हेंडिल कर रहे चाचा

-------------------------------

हार को लेकर भाजपा दे रहे अनाप-शनाप बयान

------------------------------

जागरण संवाददाता, मधेपुरा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव ने कहा कि लालू यादव को टॉर्चर किया जा रहा है। मिलने तक नहीं दिया जा रहा। बीमार हालत में उनके पिता हैं। लेकिन इलाज नहीं हो रहा है। विधि व्यवस्था की बात कर जांच तक नहीं किया जा रहा है। तेजस्वी यादव शनिवार को शहर स्थित होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि हर शनिवार को लालू यादव से तीन व्यक्ति मिल सकते हैं। पिछले शनिवार को जब वे पिता से मिलने गए तो रोक लिया गया। इस बार जेल अधीक्षक ने पत्र जारी कर विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए मुलाकाती को रोक दिया। ज्यादती हो रही है। केंद्र सरकार के इशारे पर वार्ड में रोजाना छापामारी हो रहा है। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अमानवीय व्यवहार हो रहा है। ऐसे में उनके पिता को कुछ हो जाता है तो जिम्मेवार कौन होगा। ऐसे हालत में अगर कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे तो जिम्मेवारी किनकी होगी। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा हार के डर से हताश है। आखिर सरकार बताएं कि लालू के इलाज से कौन सी विधि व्यवस्था बिगड़ रही है। लालू यादव ने गरीबों की लड़ाई ल़ड़ी है। इस कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। बीमार अवस्था में रोजाना छापा मारना कहां का न्याय है। राजद को तोड़ने की कोशिश हो रही है। लेकिन जनता राजद के साथ है। सभी वर्गो का साथ मिल रहा है। जनता सीधे फैसला करती है। भाजपा को किसी से डर है तो वह है लालू यादव। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चोर दरवाजे से उपमुख्यमंत्री बने हैं। उनकी जमीन खिसक रही है तो पलटू चाचा से मिलकर किसी प्रकार अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पलटू चाचा मधेपुरा में रहकर प्रशासन को हेंडिल कर रहे हैं। ताकि चुनाव में फायदा मिल सके। लेकिन ऐसा होगा नहीं। महागठबंधन की जीत होगी।

-----------------------------

पहले पप्पू यादव देते थे गाली, अभी दे रहे हैं खून

तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के कारण वे सांसद बने। लेकिन सांसद बनने के बाद वे गाली देने लगे। जब चुनाव नजदीक आया तो खून देने की बात कहने लगे। ऐसे नाटक करने वाले लोगों को जनता पहचानती है। सुपौल में राजद के प्रदेश महासचिव के चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि वहां से वे निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पार्टी ने किसी को सिबल नहीं दिया है। मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, विधायक प्रो.चंद्रशेखर, प्रदेश महासचिव ई.प्रभाष, फ्रेंडस ऑफ तेजस्वी के संयोजक संदीप यादव, अरविद यादव, पिटू यादव, अमरेंद्र यादव, पंकज यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी