नामांकन के अंतिम दिन 41 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

मधेपुरा। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को सबसे अधिक 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मधेपुरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
नामांकन के अंतिम दिन 41 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
नामांकन के अंतिम दिन 41 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

मधेपुरा। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को सबसे अधिक 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मधेपुरा विधानसभा से जहां 15 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। वहीं सिंहेश्वर से छह, बिहारीगंज से 15 व आलमनगर से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। बिहारीगंज से लोजपा से विजय सिंह कुशवाहा, जयकांत मंडल, कौशल कुमार, पंकज कुमार जायसवाल, ओम कुमार, शकुन्तला देवी, प्रमोद कुमार निराला, सदानंद पासवान, कमलेश्वरी दास, मु.मासूम राजा, अनिला देवी, अनिरूद्ध मेहता, गुलाबचंद ॠषिदेव, बवलू यादव, धर्मेन्द्र कुमार मेहता ने नामांकन पर्चा भरा। वहीं आलमनगर विधानसभा से मु. इफ्तिखार आलम, राजनंदन कुमार सिन्हा, अभिषेक आनंद, सिधाशु कुमार, रेखा देवी, नामाकांन किया। मधेपुरा विधानसभा से जाप प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, लोजपा से साकार सुरेश यादव, एनसीपी से ओमप्रकाश भारती, लोकतांत्रिक पार्टी ज्ञानदीप बच्चन, निर्दलीय विक्रम कुमार, रवींद्र कुमार साह, ज्ञानेश्वर शर्मा, दिनेश यादव उर्फ फौजी, ललन कुमार, विवेक ऋषिदेव, उपेंद्र कामत, लालू ऋषिदेव, सुरेश कुमार, अमरदीप कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं राजद प्रत्याशी प्रो.चंद्रशेखर ने दोबारा नामांकन पर्चा दाखिल किया। सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से लोपजा से अमित कुमार भारती, आदर्श मिथिला पार्टी गुलाबचंद्र दास, जय महाभारत पार्टी त्रिफल देवी, निर्दलीय सुरेंद्र सरदार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संजय सादा, बहुजन समाज पार्टी रामदेव राम ने नामांकन किया है।

मालूम हो कि जिले के चारों विधानसभा से अब तक 71 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नामांकन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई थी। अनुमंडल परिसर में सिर्फ प्रत्याशी व समर्थकों की ही इंट्री थी। वहीं मुख्य सड़क पर बैरियर लगा दिया गया था। सड़क पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था। मालूम हो कि जिले में तीसरे चरण में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन 20 अक्टूबर मंगलवार तक होगी। वहीं 21 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। जबकि 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इस संबंध में बताया गया कि 15 से अधिक अभ्यर्थी होने पर दो ईवीएम मशीन लगाई जाएगी ।

chat bot
आपका साथी