बैंक की लापरवाही से बच्चे पोषाहार से हो रहे वंचित

मधेपुरा। जिले के उदाकिशुनगंज भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की मनमानी के आगे ग्राह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:50 PM (IST)
बैंक की लापरवाही से बच्चे पोषाहार से हो रहे वंचित
बैंक की लापरवाही से बच्चे पोषाहार से हो रहे वंचित

:

मधेपुरा। जिले के उदाकिशुनगंज भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की मनमानी के आगे ग्राहक पस्त हैं। हालत यह है कि पिछले दरवाजे से आने वाले हर किसी के काम आसानी से हो जा रहा है। जबकि व्यवस्था के तहत अपनी बारी का इंतजार करने वाले ग्राहक काउंटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यदि कोई व्यवस्था की गड़बड़ी की बात किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी से पूछते हैं तो उल्टे उनपर ही बरस पड़ते हैं। साथ ही व्यवस्था का विरोध जताने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। इतना ही नहीं बैंक कर्मी की लापरवाही से सरकारी काम भी बाधित हो रहा। बैंक कर्मियों को सरकारी काम से भी वास्ता नहीं है। इस वजह से बाल विकास परियोजना उदाकिशुनगंज अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण में सेविकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थियों के बीच भी टीएचआर वितरण विलंब से किया जाता है। सेविकाओं ने बताया कि बैंक द्वारा ससमय खाते में राशि नहीं भेजे जाने के कारण पोषाहार राशि की निकासी नहीं हो पा रही है। बैंक पहुंचकर दिनभर इंतजार करने के बाद पुन: वापस लौटना मजबूरी बन गई है। जानकारी अनुसार सीडीपीओ उदाकिशुनगंज द्वारा ससमय चेक के माध्यम बैंक को एडवाइस भेज दी गई है। लेकिन, 14 दिन के बाद भी पोषाहार समिति के खाते में राशि नहीं भेजी गई है। जबकि आइसीडीएस द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रत्येक माह के 21 तारीख तक अनिवार्य रूप से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण किया जाना तय है। बुधवार को भी राशि निकासी के लिए पहुंचे दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाओं को वापस लौटना पड़ा। इससे सेविकाएं आक्रोशित नजर आई। सेविकाओं ने कहा कि वे बैंक अधिकारी के खिलाफ वरीय अधिकारी से शिकायत करेंगे।

chat bot
आपका साथी