प्रतिभा की कमी नहीं, बस निखारने की है जरूरत : ई. नवीन

मधेपुरा। प्रखंड के डीएवी स्कूल परिसर में साइंस एग्जिबिशन कलर डे एवं वार्षिक परीक्षा परिणा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 02:08 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 02:08 AM (IST)
प्रतिभा की कमी नहीं, बस निखारने की है जरूरत : ई. नवीन
प्रतिभा की कमी नहीं, बस निखारने की है जरूरत : ई. नवीन

मधेपुरा। प्रखंड के डीएवी स्कूल परिसर में साइंस एग्जिबिशन, कलर डे एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने प्रदूषण मुक्त शहर एवं स्मार्ट सिटी के साथ-साथ जल संरक्षण व अत्याधुनिक सैटेलाइट की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रदर्शनी में ज्ञान एवं वैज्ञानिक पद्धति से कम खर्च में अधिक बिजली उत्पादन, सीएनजी के माध्यम से चलने वाले वाहन के मॉडल एवं प्रदूषण को समाप्त करने वाले तकनीकों के बारे में अतिथियों को बताया। मौके पर विद्यालय के निदेशक ई. नवीन कुमार ने बताया कि वार्षिक परीक्षाफल एवं कलर डे के साथ साइंस एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए किया जाता है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अपनी सोच से इतनी बेहतर प्रदर्शनी का नमूना पेश किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसे तराश कर एक मंच देकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्राचार्य डॉ. आर माथियस ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे अपनी सोच को और अधिक विकसित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों की छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने को ले विद्यालय तत्पर है। मौके पर उदय कुमार, स्वरूप कुमार, अमरजीत कुमार, बीके झा, संजय कुमार पाठक, राजकुमार जयसवाल, श्याम बिहारी, अभिजीत कुमार वर्मण, मोंटी सरकार, प्रीती पाठक, रत्ना प्रिया, स्वयं प्रभा, साहिबालनी, प्रेमलता, मोनिका, स्नेहा झा, अन्ना, सुशीला मकदली, शंभू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी