पॉकेटमार के निशाने पर कांवरिया

मुंगेर । विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के वेश में कांवरिया पथ पर पॉकेटमारों की चांदी कट रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 05:59 PM (IST)
पॉकेटमार के निशाने पर कांवरिया

मुंगेर । विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के वेश में कांवरिया पथ पर पॉकेटमारों की सक्रियता बढ़ गई है। केएम कॉलेज के समीप कटिहार निवासी दिवाकर कुमार ने जब नाश्ते की दुकान पर जलपान के बाद जब पैसे देने के लिए पर्स निकाला तो उनका पर्स गायब था। उन्होंने बताया कि पर्स में 51 सौ रुपया था। वहीं रहमतपुर के समीप बंगाल के अरूणोदय कुमार का पर्स गायब मिला। इसी तरह आसनसोल के वरूण झा व पूर्णिया के कमलेश पांडेय व जानू कुमार के साथ भी रूपये गायब होने की घटना घटी। पॉकेटमारों ने इतनी चलाकी से कांवरियों के पर्स व बटुए उड़ाए कि किसी को कुछ पता नहीं चला पाया। ऐसी घटना से कांवरियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ¨कतु इन घटनाओं की सूचना पुलिस के पास नहीं है। पुलिस बल परेशानी व तेज धूप से बचने के लिए कोई पेड़ की छांव में बैठे दिखते हैं। कांवरियों ने जागरण से पॉकेटमारी की शिकायत की।

chat bot
आपका साथी