अनुमंडल पदाधिकारी ने ईवीएम कक्ष को किया सील

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पंचायत चुनाव के तहत पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में 10वें चरण में आठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:47 PM (IST)
अनुमंडल पदाधिकारी ने ईवीएम कक्ष को किया सील
अनुमंडल पदाधिकारी ने ईवीएम कक्ष को किया सील

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव के तहत पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में 10वें चरण में आठ दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर भेजे जाने वाले ईवीएम का सिलिग कार्य पूरी कर ली गई है। प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के वासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला में बनाए गए डिस्पैच सेंटर स्थित ईवीएम कक्ष को एसडीएम उदाकिशुनगंज राजीव रंजन कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सील कर दिया गया एसडीएम ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह सहित चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को चुनाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनाव में चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी सहित कर्मियों व मतदान कर्मियों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाता मतदान करें इसकी सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस बलों के अलावे स्थानीय प्रशासन पर होती है। मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी के बाद ही किसी प्रकार का भीड़-भाड़ या चुनाव पर्ची वितरण सेंटर बने इस पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। मतदान केंद्र में अभिकर्ता के अलावा कोई और न बैठे इसकी पूरी तरह जांच करनी है। एसडीएम ने कहा कि मतदान के दिन जिला परिषद सदस्य व मुखिया प्रत्याशी को संबंधित चुनाव क्षेत्र में एक वाहन चलाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे मतदाताओं को किसी प्रकार का संकेत या प्रलोभन न दें इस पर विशेष नजर बनाए रखना है। मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदान कर्मियों व पुलिस बलों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत पका भोजन मिलेगा। चुनाव समाप्ति के बाद सभी पुलिस कर्मी ईवीएम व मतपेटी जिला मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल टीपी कालेज के परिसर में जमा करेंगे। मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय, बीएओ ओमप्रकाश यादव, प्रखंड नाजिर मनोज कुमार सहित दर्जनों अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी