जर्जर सड़क पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका

मधेपुरा। चौसा-रूपौली को जोड़ने वाली पक्की सड़क जर्जर होने से परेशानी बढ़ गयी है। स्थिति यह है कि सड़क प

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 08:52 PM (IST)
जर्जर सड़क पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका

मधेपुरा। चौसा-रूपौली को जोड़ने वाली पक्की सड़क जर्जर होने से परेशानी बढ़ गयी है। स्थिति यह है कि सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। जगह-जगह जल जमाव के कारण आये दिन दुर्घटना होती है। कई जगह तो चार-चार फीट तक गड्ढा हो गया है। जहां वाहन फंस जाता है। लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा करते हैं। चौसा से रुपौली जाने के क्रम में अभिया टोला स्कूल के सामने सड़क पर दो से तीन फीट गड्ढे है। वहीं से मनोहरपुर टोला गोठ बस्ती के बीच भी गड्ढा रहने से दिक्कत होती है। सड़क पर गड्ढा होने से रूपौली,पूर्णिया,धमधाहा,भवानीपुर जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। सिंगल सड़क होने के कारण भी दिक्कत होती है।

chat bot
आपका साथी