नाव पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

संवाद सूत्र(सिंहेश्वर) मधेपुरा : प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत अन्तर्गत मजराहट घाट पर बुधवार नाव पलटने

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 07:29 PM (IST)
नाव पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

संवाद सूत्र(सिंहेश्वर) मधेपुरा : प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत अन्तर्गत मजराहट घाट पर बुधवार नाव पलटने से उसपर सवार 30 व्यक्ति बाल-बाल बच गए। पानी कम होने के कारण सभी किसी प्रकार जान बचायी। सूचना पर पहुंचे बीडीओ अजीत कुमार, सीओ व थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ अनिल झा ने बताया की नाव पलटने से सभी पानी में गिर गए थे। लेकिन बरसाती नदी रहने के कारण पानी कम था। इस कारण सभी ने किसी प्रकार किनारे पहुंचकर जान बचायी। सूत्रों की मानें तो नाव पर ओवरलोड रहने के कारण ही घटना घटी।

बताते चलें कि मजरहट घाट पर पुल बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया था। ग्रामीणों ने श्रमदान से चचरी पुल का भी निर्माण किया था। लेकिन पानी बढ़ने के कारण चचरी पुल टूटने से नाव ही एकमात्र सहारा बचा था।

chat bot
आपका साथी