विवि को ढेंगा दिखा रहा है कॉलेज और विभाग

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 06:58 PM (IST)
विवि को ढेंगा दिखा रहा 
है कॉलेज और विभाग

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : शैक्षणिक उन्नयन को लेकर बीएन मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत अंगीभूत कॉलेज एवं पीजी विभाग गंभीर नहीं लग रहा है। मसलन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा दैनिक शैक्षणिक प्रतिवेदन हेतु दिए गए निर्देशों के बावजूद अधिकांश कॉलेज और विभाग ठेंगा दिखा रहा है। इससे नवनियुक्त कुलपति डॉ. विनोद कुमार के शैक्षणिक गतिविधि हेतु दिए गए अति महत्वाकांक्षी योजना को धक्का लगा है।

क्या है मामला :-

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वीसी डॉ. विनोद कुमार ने एक अगस्त, 2014 को विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में विवि क्षेत्रान्तर्गत सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई। बैठक में प्रत्यक्ष रूप से अंगीभूत कॉलेजों के सभी प्रधानाचार्यो एवं पीजी विभागाध्यक्षों को कुलपति ने निर्देश दिया कि अब प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन अपने द्वारा संपादित कार्यो का विवरण देंगे। शिक्षकों द्वारा दिए गए विवरण को संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा दिये गये अभिप्रमाणित शैक्षणिक प्रतिवेदन को संबंधित प्रधानाचार्य एवं पीजी विभागाध्यक्ष उसे विश्वविद्यालय प्रशासन को सौपेंगे।

क्या है प्रगति :-

विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक अगस्त, 2014 की बैठक के आलोक में आठ अगस्त को विवि क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रधानाचार्यो एवं पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हर हाल में संस्थान के प्रधान साप्ताहिक रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपेंगे। पत्र में विवि प्रशासन ने मानक तय किया कि संबंधित प्रोफार्मा को 18 अगस्त से लागू किए जाए।

इस विवि में कितने कॉलेज एवं विभाग हैं :-

बताते चलें कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत 28 अंगीभूत कॉलेज एवं कुल 20 पीएचडी विभाग संचालित हैं। विवि के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रधानाचार्य एवं संबंधित पीजी विभागाध्यक्षों को प्रत्येक शिक्षक द्वारा प्रति घंटी पढ़ाए जाने वाले टॉपिक का जानकारी तथा उपस्थित छात्र-छात्रा की संख्या भी विवि को बताने हैं।

कौन-कौन से कॉलेज एवं विभागों ने भेजी रिपोर्ट :-

वैसे विश्वविद्यालय प्रशासन सुलभ मॉनीटरिंग के लिए कॉलेजों एवं विभागों से आने वाले शैक्षणिक प्रतिवेदन हेतु दोनों महाविद्यालय निरीक्षकों का प्रभार दिया है।

कोसी के तमाम कॉलेजों एवं विभागों की जिम्मेवारी महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ. अशोक कुमार को सौंपी गई है वहीं पूर्णिया जोन के तमाम कॉलेजों की जिम्मेवारी महाविद्यालय निरीक्षण कला व वाणिज्य डॉ. बीएन विवेका को मिला है। विश्वविद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि 20 पीजी विभागों में केवल तीन विभागों तथा विवि मुख्यालय अंतर्गत वाणिज्य, हिन्दी एवं भौतिकी ने अपना प्रथम साप्ताहिक प्रतिवेदन जमा किया है। वहीं कालेजों में केवल छह कॉलेजों ने अपना प्रतिवेदन जमा किया है। कॉलेजों में एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएमएम ला कॉलेज सहरसा, एमएसएम कॉलेज सोनवर्षा, एचपीएस कॉलेज निर्मली, बीएसएस कॉलेज सुपौल तथा केपी कॉलेज मुरलीगंज ने अपना साप्ताहिक प्रतिवेदन जमा किया। वहीं महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. बीएन विवेका ने बताया कि पूर्णिया जोन के सात कॉलेजों ने अपना रिपोर्ट जमा किया है।

जानकारी के मुताबिक केवल फारबिसगंज कॉलेज, नेहरू कॉलेज बहादुरगंज, अररिया कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज किशुनगंज, डीएस कॉलेज कटिहार, पूर्णिया महिला कॉलेज एवं एलएल आर्य कॉलेज कस्बा पूर्णिया ने अपना शैक्षणिक प्रतिवेदन भेजा है।

chat bot
आपका साथी