बड़हिया में मांद में रहे दबंग, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे बंद

लखीसराय। बड़हिया नगर पंचायत के कुल 24 में से 23 वार्डों में कुल 116 प्रत्याशियों की किस्मत रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST)
बड़हिया में मांद में रहे दबंग, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे बंद
बड़हिया में मांद में रहे दबंग, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे बंद

लखीसराय। बड़हिया नगर पंचायत के कुल 24 में से 23 वार्डों में कुल 116 प्रत्याशियों की किस्मत रविवार को ईवीएम मे बंद हो गई। पूर्व की संभावनाओं को दरकिनार कर पूरे दिन दबंग अपनी मांद से नहीं निकल सके। जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं एसपी अशोक कुमार ने खुद कमान संभाल रखा था। इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 23 मई को होगा। विदित हो कि वार्ड नंबर 9 से चुनाव लड़ रही मंजू देवी पहले ही निर्विरोध थी। इस कारण यहां मतदान नहीं कराया गया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे। मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। मतदान के दौरान वार्ड संख्या 10 से शांति भंग की आशंका से एक युवक को हिरासत मे लिया गया जिसे पांच बजे के बाद छोड़ दिया गया। मतदान शुरू होने के पूर्व 4 एवं 7 नंबर वार्ड के मतदान केंद्रों पर ईवीएम में हल्की गड़बडी हुई जिसे ठीक कर समय से मतदान शुरू करा दिया गया। मतदान केन्द्र संख्या 16, 21, 23 एवं 24 पर मतदाताओं के लिए छोटा टेंट लगाया गया था जिसके कारण सैकड़ों मतदाता घंटों धूप में खड़े रहे। आदर्श मतदान केंद्र संख्या 17 को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र परिसर में जमीन पर कारपेट बिछाया गया था तथा वृद्ध मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी तथा गर्मी से बचाव के लिये एवं पंखा एवं कूलर की व्यवस्था की गई थी। वहीं कई मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था तो की गई लेकिन दोपहर के बाद सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। मतदाता चापाकल के पानी पर ही निर्भर रहे। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

chat bot
आपका साथी