मनरेगा कार्यालय से मुख्य सड़क तक होगी पीसीसी

लखीसराय। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में प्रखंड पंचायत समिति कार्यकारिणी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST)
मनरेगा कार्यालय से मुख्य सड़क तक होगी पीसीसी
मनरेगा कार्यालय से मुख्य सड़क तक होगी पीसीसी

लखीसराय। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में प्रखंड पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बैठक का संचालन किया। बैठक में पंचम वित्त आयोग की राशि से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर अनुशंसा की गई। प्रमुखता के आधार पर पेयजल को लेकर प्रत्येक घरों में नल करा जल, हर घर पक्की गली और नाली को प्राथमिकता दी गई। प्रखंड मनरेगा कार्यालय से महादलित टोला होते हुए मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क का निर्माण कर सड़क के किनारे नाली निर्माण किए जाने के कार्य की अनुशंसा की गई। प्रखंड के सभी दस पंचायतों में इस योजना को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। खुटुपार पंचायत के खुटुपार में, महेशलेटा पंचायत के वार्ड नंबर एक में व मध्य विद्यालय बसमतिया के पास, लाखोचक पंचायत के लाखोचक गांव के पश्चिम टोला सामुदायिक भवन के पास व जगदीशपुर गांव स्थित दुर्गा स्थान के पास, गोहरी के बरारे मुसहरी गांव में, मलिया पंचायत के महेशपुर गांव स्थित राजाराम रजक के घर के पास, संग्रामपुर पंचायत के शिवडीह गांव में, भलूई पंचायत के महादलित टोला भलूई नया टोला में, कुंदर पंचायत के चुरामनबीघा गांव स्थित कार्तिक भगत घर के पास योजना का क्रियान्वयन किए जाने की अनुशंसा की गई।बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का जानकारी बीडीओ ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को विस्तारपूर्वक दी। बैठक में उप प्रमुख ¨बदी कुमारी के अलावा पंसस प्रियंका देवी, पंसस अरूण कुमार, प्रियदर्शिनी कुमारी, काजू देवी, पंकज शर्मा, गोरेलाल यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी