बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत एवं बचाव कार्य तेज करे प्रशासन

लखीसराय। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के महासचिव मधुकर झा ने जिला अधिकारी एसके चौधरी एव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:29 AM (IST)
बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत एवं बचाव कार्य तेज करे प्रशासन
बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत एवं बचाव कार्य तेज करे प्रशासन

लखीसराय। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के महासचिव मधुकर झा ने जिला अधिकारी एसके चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह से जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच पर्याप्त तौर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने की गुजारिश की है। एक बयान जारी करके मधुकर ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से सूर्यगढ़ा, बड़हिया, पिपरिया एवं लखीसराय प्रखंडों की कुल 23 ग्राम पंचायतों के 83 गांव में बाढ़ एवं जल जमाव की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए प्रशासनिक तौर पर राहत एवं बचाव कार्य नहीं चलाया जा रहा है। इसके चलते जनमानस में प्रशासन के प्रति काफी असंतोष पनप रहा है। लगभग 83 गांव में 40 गांव पूर्णत: पानी से घिरा हुआ है। उन गांव में जिला प्रशासन की ओर से नाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। मोबाइल मेडिकल टीम, भोजन, नाश्ता, लाइट एवं अन्य जीवन रक्षक सामग्रियों की आपूर्ति की नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी