बड़हिया में तीसरे दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

लखीसराय। इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को महिला कॉलेज बड़हिया स्थित परीक्षा कें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 08:01 PM (IST)
बड़हिया में तीसरे दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
बड़हिया में तीसरे दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

लखीसराय। इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को महिला कॉलेज बड़हिया स्थित परीक्षा केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है। इस दौरान परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान के भौतिकी विषय में कुल 819 छात्राओं ने भाग लिया जबकि आठ छात्राएं अनुपस्थित रहीं। दूसरी पाली में कला के इतिहास विषय की परीक्षा में कुल 616 छात्राओं ने भाग लिया जबकि 10 छात्रा अनुपस्थित रही। परीक्षा के दौरान डीपीओ रमेश पासवान ने निरीक्षण किया। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार : जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार व एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने शुक्रवार को तीनों परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लस टू परियोजना उच्च विद्यालय, आदर्श परीक्षा केंद्र प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा एवं जनता महाविद्यालय केंद्र का जायजा लिया। तीनों केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। भौतिकी एवं इतिहास की परीक्षा में 36 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ी। भौतिकी में प्लस टू परियोजना उच्च विद्यालय में 499 में 497 उपस्थित रहे। प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल में 546 में 533 उपस्थित हुए। जबकि जनता महाविद्यालय में 722 में 710 उपस्थित हुए। दूसरी पाली में इतिहास में प्लस टू परियोजना में 195 में 194 उपस्थित रहे। प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल में 113 में 110, जनता महाविद्यालय में 243 में 238 परीक्षार्थी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी