प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरडीडीई को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय। जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन लखीसराय के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:38 PM (IST)
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरडीडीई को सौंपा ज्ञापन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरडीडीई को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय। जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन लखीसराय के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य एवं सलाहकार समिति अध्यक्ष बेंजामिन जयपाल,कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार व हिमांशु परासर ने सोमवार को मुंगेर स्थित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय पहुंचकर आरडीडीई प्रतिभा कुमारी से मिलकर उन्हें बुकें व उपहार भेंट कर मकर संक्रांति की बधाई दी। इस अवसर पर लखीसराय संत जोसेफ स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से पढ़ाई पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से अवगत कराया तथा उनसे भविष्य में उक्त स्कूल पर कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने की अपील की। विदित हो कि आए दिन उक्त स्कूल को मैट्रिक, इंटर व अन्य प्रतियोगी परीक्षा का केंद्र बना दिया जाता है जिससे बच्चों का सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो पाता है। इस पर आरडीडीई ने भविष्य में इसका ख्याल रखने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी