पूर्व विद्यालय प्रधान व सचिव पर गबन का मामला दर्ज

लखीसराय। जानकीडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जानकीडीह के भवन निर्माण को लेकर सर्वशिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:44 PM (IST)
पूर्व विद्यालय प्रधान व सचिव पर गबन का मामला दर्ज
पूर्व विद्यालय प्रधान व सचिव पर गबन का मामला दर्ज

लखीसराय। जानकीडीह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जानकीडीह के भवन निर्माण को लेकर सर्वशिक्षा अभियान से दी गई राशि की निकासी बिना भवन निर्माण कराए कर लिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेकृष्ण झा के बयान पर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक संगीता कुमारी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ललिता देवी को आरोपित किया गया है। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 में विद्यालय में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष (सीढ़ी सहित) निर्माण को लेकर दो किश्त में 9,89,100 रुपये विशिस के खाते में दिया गया था। जिसमें 5,05,141 रुपये का मात्र काम अभी तक किया है। जबकि 4,83,959 रुपये का गबन विद्यालय प्रभारी एवं विशिस के सचिव द्वारा किया गया है। उधर एकरारनामा के अनुसार तीन माह में भवन निर्माण कार्य पूर्ण होना था लेकिन अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। बीईओ श्री झा ने बताया कि ग्रामीण अमरजीत कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष एक परिवाद दायर किया था। वहां से मिले आदेश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया की बीईओ श्री झा के आवेदन पर चानन थाना कांड संख्या 135/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

=====

राशि का विवरण

अग्रिम राशि - 9,89,100 रुपये

मापी पुस्तिका में कार्य - 5,05,141 रुपये

गबन की गई राशि - 4,83,959 रुपये

विशिस के खाते में राशि - शून्य

chat bot
आपका साथी