मुख्य सड़क पर दौड़ने की बजाय रेंगते रहे वाहन

लखीसराय। जिला मुख्यालय स्थित इकलौती मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण व क्षमता से कई गुना अधिक ट्रै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 02:56 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 02:56 AM (IST)
मुख्य सड़क पर दौड़ने की बजाय रेंगते रहे वाहन
मुख्य सड़क पर दौड़ने की बजाय रेंगते रहे वाहन

लखीसराय। जिला मुख्यालय स्थित इकलौती मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण व क्षमता से कई गुना अधिक ट्रैफिक लोड परेशानी का वजह बन गया है। इस कारण हर रोज सड़कों पर जाम नजर आता है। शहर में यातायात संभालने वाली ट्रैफिक पुलिस सिर्फ ड्यूटी की खानापूरी करती नजर आती है। क्योंकि परिवहन नियमों की अनदेखी कर ओवरटेक करके सड़कों पर फर्राटे भरने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने में ट्रैफिक पुलिस खुद को कमजोर समझती हैं। यही कारण है कि लोग मुख्य सड़क पर अपने लेन में वाहन नहीं चलाते हैं जिसके कारण जाम बनी रहती है। मंगलवार को इंटर परीक्षा देकर दोनों पाली में जब हजारों की संख्या में परीक्षार्थी केंद्र से बाहर निकले तो जाम में फंसे रहे। वाहनों के भारी दबाव एवं ओवरटेक के कारण दौड़ने के बदले वाहन रेंगते नजर आए। खास कर नया बाजार दलपट्टी में मुख्य सड़क पर ही स्थानीय दुकानदारों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद वाहनों पर लो¨डग अनलो¨डग करने, व्यवसायिक वाहनों के परिचालन जारी रहने के कारण बड़ी दुर्गा मंदिर से लेकर लखीसराय रेलवे पुल तक महाजाम लगा रहा। तीन-चार की संख्या में ट्रैफिक जवान जाम में हाथ हिलाते नजर आए लेकिन शहर में दो-दो थाना रहने एवं जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा को लेकर मुख्य सड़क को जाम से मुक्त रखने का आदेश का भी कोई असर नजर नहीं आया। अगर यही हाल रहा तो मैट्रिक परीक्षा में पूरे शहर में हर रोज जाम रहेगा। क्योंकि इंटर परीक्षा से दोगुनी भीड़ रहेगी। परीक्षार्थियों ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण परीक्षा केंद्र तक आने जाने में विलंब होता है। परीक्षा खत्म होने के बाद शहर से बाहर निकलने में पसीना बहाना पड़ता है। शहर के आर. लाल कॉलेज लखीसराय एवं दुर्गा बालक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र तक जाने वाले ¨लक रोड में भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जहां व्यवसायिक वाहनों को खड़ा कर दिनभर लो¨डग अनलो¨डग होता है। इससे परीक्षार्थियों को परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी