एसपी ने लिया कलस्टर सेंटर का जायजा

संसू. चानन (लखीसराय) आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:25 PM (IST)
एसपी ने लिया कलस्टर सेंटर का जायजा
एसपी ने लिया कलस्टर सेंटर का जायजा

संसू., चानन (लखीसराय) : आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित चानन व किऊल थाना क्षेत्र में बनाए गए चार कलस्टर सेंटर का जायजा बुधवार को एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने लिया। किऊल थाना क्षेत्र के दो कलस्टर सेंटर क्रमश: आर. लाल चानन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लाखोचक व मध्य विद्यालय बन्नूबगीचा का जायजा एसपी श्री शर्मा ने लिया। वहां अ‌र्द्ध सैनिक बलों के ठहराव को लेकर विधि व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, बिजली आदि सुविधा का जायजा लिया। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चानन, किऊल, कजरा व पीरी बाजार थाना क्षेत्र में कुल सात कंपनी सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा। जिससे लोकसभा चुनाव भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके। एसपी ने बताया कि बुधवार की शाम तक सभी कलस्टर सेंटरों पर सीआरपीएफ के जवान पहुंच जाएंगे। गुरुवार से सभी जवान अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों में भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करेंगे। मालूम हो कि चानन प्रखंड क्षेत्र में चार कलस्टर सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें आर. लाल चानन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लाखोचक, मध्य विद्यालय बन्नूबगीचा, राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर एवं प्लस टू उच्च विद्यालय रेवटा शामिल है।

chat bot
आपका साथी