खगौर में चल रहा था गे¨सग का धंधा, हुआ खुलासा

टाइगर मोबाइल की टीम ने 3,100 रुपये नकद, एक मोबाइल, डायरी के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:25 PM (IST)
खगौर में चल रहा था गे¨सग का धंधा, हुआ खुलासा
खगौर में चल रहा था गे¨सग का धंधा, हुआ खुलासा

टाइगर मोबाइल की टीम ने 3,100 रुपये नकद, एक मोबाइल, डायरी के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय में गे¨सग का अवैध धंधा शहरी क्षेत्र से लेकर मुख्यालय से सटे गांवों तक फैला है। मोबाइल के जरिए इस अवैध धंधा का नेटवर्क संचालित होता है। मंगलवार को मोबाइल टीम ने लखीसराय थाना क्षेत्र के खगौर में छापेमारी कर गे¨सगबाज शैलेन्द्र कुमार उर्फ शालू को रंगे हाथ दबोच लिया। मौके से पुलिस ने गे¨सग के 3,100 रुपये नकद, एक स्मार्ट फोन और धंधेबाज की डायरी भी बरामद की है। छापेमारी के दौरान कई और धंधेबाज भाग निकला। शैलेन्द्र की गिरफ्तारी की भनक लगते ही लखीसराय शहर में भी गे¨सग से जुड़े लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने धंधेबाज के पास से जो स्मार्ट फोन बरामद किया है उसमें अंकित गे¨सग के धंधे से जुड़े कई लोगों का नाम है। गिरफ्तार गे¨सगबाज शैलेन्द्र उर्फ शालू का लखीसराय शहर के नया बाजार बड़ी दुर्गा स्थान निवासी गे¨सग सरगना धर्मेंद्र कुमार से भी तार जुड़ा हुआ है। मोबाइल टाइगर टीम में हवलदार सलाउद्दीन मंसूरी के साथ सिपाही राहुल कुमार, रीतेश झा, अजित कुमार, सुजीत कुमार थे। पूरी टीम दो दिनों से खगौर जाकर गे¨सग अड्डा की पहचान कर रेकी की। इसके बाद मंगलवार की सुबह सभी पुलिस कर्मी सादे लिबास में खगौर चौक के नजदीक पहुंचकर धंधेबाज शैलेन्द्र उर्फ शालू को उसके घर के पास से पकड़ लिया। टाइगर मोबाइल की टीम ने गे¨सग धंधेबाज को लखीसराय थाना लाकर सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में शैलेन्द्र उर्फ शालू ने पुलिस को बताया की वह दो महीने से ही गे¨सग का खेल करा रहा था। पुलिस उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी