बड़हिया स्टेशन परिसर में 16 को चेतावनी धरना, बाजार भी रहेगा बंद

संसू.बड़हिया (लखीसराय) बड़हिया में लोहिया चौक स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 07:16 PM (IST)
बड़हिया स्टेशन परिसर में 16 को चेतावनी धरना, बाजार भी रहेगा बंद
बड़हिया स्टेशन परिसर में 16 को चेतावनी धरना, बाजार भी रहेगा बंद

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया में लोहिया चौक स्थित डाक बंगला परिसर में रविवार को रेल संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानीय लोगों की बैठक हुई। बैठक में बड़हिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत देने की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। अध्यक्षता अनिल कुमार पृथ्वी एवं संचालन संजीव कुमार ने किया। मौजूद लोगों ने निर्णय लिया कि कोरोना काल के बाद चलने वाली ट्रेनें जो पूर्व में बड़हिया स्टेशन पर रुकती थी उसका पूर्णत: ठहराव जबतक नहीं हो जाता है तब तक रेल संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को बड़हिया रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय चेतावनी धरना दिया जाएगा। उस दिन बड़हिया बाजार को भी बंद रखा जाएगा। इससे एक दिन पहले 15 जनवरी को डाक बंगला से मशाल जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए सात, नौ एवं 11 जनवरी को हैंडबिल एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जानकारी हो कि पिछले वर्ष 25 जुलाई को रेल संघर्ष समिति बड़हिया के बैनर तले हुए आंदोलन किया गया था जिसके बाद पांच ट्रेनों का ठहराव दिया गया था। बैठक को रामस्वारथ सिंह, श्यामनंदन सिंह, अमित शंकर, संजीव कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार आदि ग्रामीणों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर घनश्याम सिंह, उमाशंकर सिंह, अमर तिवारी, अजित कुमार, रघुवीर कुमार, पंकज सिंह, मनोज सिंह, गंगादास, राममूर्ति कुमार, शांडिल्य सिंह, अर्जुन प्रसाद, बबलू कुमार, दिवाकर सिंह, आदित्य सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी