अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

लखीसराय। अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा शर्मा के निर्देश पर शहर के अतिक्रमित मन¨सघा पइन व सरकारी नाला उड़ाही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 06:59 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

लखीसराय। अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा शर्मा के निर्देश पर शहर के अतिक्रमित मन¨सघा पइन व सरकारी नाला उड़ाही का अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष रजक, दंडाधिकारी सह बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, कबैया थाना के एसआई नीरज कुमार की देखरेख में कबैया थाना के पास से पइन व सरकारी नाला पर स्थायी संरचना तैयार करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने पोकलेन मशीन चलाकर अतिक्रमण हटाया। वर्षों से नाले व पइन को अपनी जमीन समझकर स्थायी संरचना तैयार करने वाले अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। मुख्य सड़क किनारे भीड़ लगी रही। खास बात यह रहा कि लाल पहाड़ी मोड़ के पास मारूति सुजुकी शोरूम, यामाहा शोरूम के आगे भी पइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तो कई के घरों के आगे का रास्ता बंद होकर नाला का रूप ले लिया है। दंडाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही पइन व नाला की उड़ाही जारी रहेगा। जिन लोगों ने नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया है उसे पोकलेन मशीन से तोड़ा जाएगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा पइन व नाला से अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूरी की जा रही है पूरी तरह अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी