आटो का बेमियादी हड़ताल सातवें दिन भी जारी

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:00 AM (IST)
आटो का बेमियादी हड़ताल सातवें दिन भी जारी

जेएनएन., लखीसराय : जिले के लखीसराय स्टेशन से विद्यापीठ चौक होकर सूर्यगढ़ा तक जाने वाले आटो चालकों का बेमियादी हड़ताल जारी है। हड़ताली चालकों को समर्थन देने के लिए रविवार से लखीसराय स्टेशन से समाहरणालय तक चलने वाला आटो भी हड़ताल पर चला जाएगा। इसको लेकर समाहरणालय के समीप स्थित वन विभाग परिसर में शनिवार को आटो चालक यूनियन की बैठक रामचंद्र साव की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर आटो चालक यूनियन के सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यापीठ से लखीसराय रेलवे स्टेशन तक चलने वाले आटो का बेमियादी हड़ताल सातवें दिन भी जारी है। इसके लिए आटो चालक एवं मालिक धन्यवाद के पात्र हैं। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा आटो चालकों एवं मालिकों के साथ न्याय नहीं किया गया तो दक्षिणी क्षेत्र (स्टेशन से समाहरणालय तक चलने वाले) आटो भी रविवार से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। यही स्थिति रही तो दोनों आटो चालक यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर को जिला का यातायात पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। आटो चालकों के बेमियादी हड़ताल का समर्थन करते हुए एटक के जिला मंत्री जर्नादन सिंह ने कहा कि 24 को जिला का संपूर्ण यातायात ठप करने में निर्माण मजदूर सहित अन्य यूनियन भी भाग लेंगे। उन्होंने सीटू और एक्टू से भी आटो चालकों का समर्थन करने की अपील की है। बैठक में दोनों आटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, शंभू यादव, संजय कुमार, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, धर्मवीर पासवान, जीतू साव आदि शामिल थे।

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार : लखीसराय विद्यापीठ चौक स्थित अंबेडकर बस पड़ाव एवं सूर्यगढ़ा में अवैध रूप से स्टैंड चला रहे संचालकों द्वारा किराए के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे यात्रा करने निकले आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूर्यगढ़ा चालक संघ के राजीव कुमार, अजय कुमार, गणेश कुमार, दिलीप कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, पंकज सिंह, पप्पू पासवान आदि वाहन चालकों ने कहा कि जब तक पड़ाव संचालकों द्वारा अवैध वसूली बंद नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। चालकों ने कहा कि आंदोलन के तहत सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय के बीच चलने वाले सभी यात्री वाहनों को बंद किया जाएगा। जबकि आंदोलन को गति देने के लिए रविवार को स्थानीय शिव दुर्गा महावीर मंदिर में आयोजित बैठक में सभी आटो, जीप एवं मैजिक वाहन के मालिक एवं चालकों की बैठक आयोजित की गई है।

chat bot
आपका साथी