मास्टर ट्रेनर ने मतदाताओं को किया जागरुक

किशनगंज। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड के अलग-अलग बूथों पर निर्धारित समय के अनुसार मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:21 AM (IST)
मास्टर ट्रेनर ने मतदाताओं को किया जागरुक
मास्टर ट्रेनर ने मतदाताओं को किया जागरुक

किशनगंज। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड के अलग-अलग बूथों पर निर्धारित समय के अनुसार मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदाताओं को मतदान से जुड़े विभिन्न जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता अपने मत का सही ढंग से सदुपयोग कर सकें। इस क्रम में सोमवार को नगर पंचायत मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्लत नगर में एक दिवसीय शिविर लगाकर मास्टर ट्रेनर तारीक अनवर व बीएलओ मो. आलमगीर ने मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई और इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। अभियान के दौरान 441 मतदाताओं ने प्रयोगिक मत का प्रयोग कर मतदान करने संबंधी कई महत्वपूर्ण गढ़ मंत्र सीखे। मौके पर मास्टर ट्रेनर तारीक अनवर ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट के जरिए मतदान करने की समुचित जानकारी के अभाव में कभी-कभी मतदाता मतदान के दौरान अपने मत का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं। फलस्वरूप ऐसे मौके पर कभी कभी अपने पसीन्दा प्रत्याशी को वोट नहीं डाल पाते हैं। शिविर के दौरान लोगो को प्रयोगिक चुनाव चिन्ह दिखाकर व बटन दबा कर प्रयोगिक मत का प्रयोग कराया गया। इस मौके बीएलओ मो आलमगीर आलम ने भी उपस्थित मतदाताओ को आगामी 18 अप्रैल को होने वाली लोकसभा चुनाव में सभी को बढ़-चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया। शिविर में मो. जसीम अख्तर, मो. शहजादा अंसारी, लीला देवी, खैरून निशा, रूकसाना बेगम, मो. साकीर आलम व फुलो कुमारी सहित दर्जनों मतदाता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी