श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार का अवसर : डीडीसी

- प्रखंड कार्यालय में डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:16 AM (IST)
श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार का अवसर : डीडीसी
श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार का अवसर : डीडीसी

- प्रखंड कार्यालय में डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त मनन राम ने प्रखंड में संचालित विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समेत मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा किए। बैठक में मनरेगा के तहत मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम देने पर जोर दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्य पूरा नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम, पीओ सतीश कुमार समेत सभी मनरेगा सचिव एवं सभी पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी