जेएनवी प्रवेश परीक्षा में 7,242 विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन का लक्ष्य

किशनगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आधार पर कक्षा छह में विद्यार्थियों का नामा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:49 PM (IST)
जेएनवी प्रवेश परीक्षा में 7,242 विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन का लक्ष्य
जेएनवी प्रवेश परीक्षा में 7,242 विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन का लक्ष्य

किशनगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आधार पर कक्षा छह में विद्यार्थियों का नामांकन होगा। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। अधिक से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कराया जाना है। इसे लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने डीईओ कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के उपरांत डीईओ ने कहा कि जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में अध्ययनरत पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कराएं। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दस फीसद अधिक आवेदन कराने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत 7,242 विद्यार्थियों के आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रखंडवार ब्लॉक कोड दिए गए हैं। इनमें बहादुरगंज को प्रखंड कोड एक, दिघलबैंक को प्रखंड कोड दो, किशनगंज को प्रखंड कोड तीन, कोचाधामन को प्रखंड कोड चार, पोठिया को प्रखंड कोड पांच, टेढ़ागाछ को प्रखंड कोड छह और ठाकुरगंज को प्रखंड कोड सात दिया गया है। सभी सातों प्रखंड के सरकारी और निजी स्कूलों को 7,242 विद्यार्थियों का आवेदन हर हाल में होना है। इसके तहत बहादुरगंज प्रखंड से 1,201, दिघलबैंक प्रखंड से 827, किशनगंज प्रखंड से 1808 और कोचाधामन प्रखंड से 865 विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन होना है। साथ ही पोठिया प्रखंड से 826, टेढ़ागाछ प्रखंड से 495 और ठाकुरगंज से 1220 विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए होगा। इसकी जिम्मेवारी सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को दी गई है। इस दौरान मुख्य रुप से डीपीओ स्थापना अशफाक आलम, बीईओ शीला कुमारी, बीईओ धर्मेन्द्र कुमार, बीईओ कुमकुम मलीक, अजीत कुमार, विजय राय, आइ रहमान, मु. मुश्ताक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी