ार्वजनिक स्थानों व निजी प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन कराएं

किशनगंज। जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:53 PM (IST)
ार्वजनिक स्थानों व निजी प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन कराएं
ार्वजनिक स्थानों व निजी प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन कराएं

किशनगंज। जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं के साथ अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

उन्होंने अनलॉक टू के अंतर्गत बीडीओ व सीओ को थानाध्यक्ष के साथ अपने प्रखंड में और एसडीएम व एसडीपीओ को जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक स्थानों व निजी प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन कराने का निर्देश दिए। भू अधिग्रहण, अतिक्रमणवाद, भूमि विवाद, राजस्व, बाढ़ से संबंधित कार्य सीओ को त्वरित गति से पूर्ण करवाएं। जिला राजस्व प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ रवींद्रनाथ गुप्ता द्वारा भू अर्जन के लंबित मामलों पर विस्तृत जानकारी दी गई। सामुदायिक रसोई बंद करने की तिथि से संधारित रजिस्टर के आलोक में क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत कर राशि की अधियाचना करने तथा संभावित बाढ़ को लेकर आवश्यक तैयारी समय पर कर ले। जिला मुख्यालय के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक थाना में सीओ व थानाध्यक्ष भूमि विवाद की सुनवाई कर निष्पादन कराएंगे। इसी प्रकार एसडीओ और एसडीपीओ पाक्षिक सुनवाई यानी द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को अनुमंडल स्तर पर करेंगे।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत तलाकशुदा व परित्यक्तता महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने ,मदरसा सु²ढ़ीकरण योजना अंतर्गत मदरसा के सु²ढ़ीकरण हेतु निर्धारित लंबित मानक पूर्ण कराने ,विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,अल्पसंख्यक कल्याण रोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कल्याण पदाधिकारी के स्तर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा में एससी - एसटी खाद्यान्न योजना सहित अन्य योजना के साथ विधि प्रशाखा को लंबित सभी वादो के निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। शिक्षा विभाग की समीक्षा में डीईओ ने मध्याह्न भोजन,19 भूमिहीन विद्यालय को •ामीन उपलब्ध किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व पीडीएस डीलरों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई। इस दौरान मुख्य रुप से एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम, डीटीओ रवींद्रनाथ गुप्ता, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी और डीसीएलआर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी