निचले इलाकों में फैलने लगा बाढ़ का पानी

संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज) महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगलबाड़ी पंचायत के बस्ता कोल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:11 PM (IST)
निचले इलाकों में फैलने लगा बाढ़ का पानी
निचले इलाकों में फैलने लगा बाढ़ का पानी

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज): महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगलबाड़ी पंचायत के बस्ता कोला, पूरब आदिवासी टोला एवं महतो टोला में पानी घुस प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। 100 से अधिक परिवार इससे प्रभावित हैं। पीड़ित शिबू मरांडी, मांझी बासकी, होबना टूडू, सूनील महतो ने बताया कि जब भी महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ता है तो घर आंगन में पानी घुस जाता है। जिससे भारी आर्थिक क्षति होती है।

वार्ड सदस्य नौशाद आलम ने बताया कि इसे लेकर अंचल अधिकारी कोचाधामन को सूचना दी गई है। वहीं पाटकोई कला पंचायत के डेंगापार सड़क जलमग्न हो जाने से गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कद्दूबाड़ी गांव में भी महानंदा नदी का पानी व असूरा गांव के निचले हिस्से में कनकई का पानी घुस गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम ने बताया कि बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैला है। सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी