विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

फोटो- 16 केएसएन 79, संवाद सहयोगी, किशनगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज मे एक सितंबर से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:33 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:33 AM (IST)
विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

फोटो- 16 केएसएन 79,

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज मे एक सितंबर से 15 सितंबर तक ¨हदी पखवाड़ा और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पंद्रह दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में ¨हदी नुक्कड़ नाटक, हिन्दी भाषा व स्वच्छता हास्य काव्य पाठ सहित कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें हिन्दी नुक्कड़ नाटक में नीलगिरी सदन प्रथम,अरावली और शिवालिक द्धितीय और उदयगिरी सदन तृतीय स्थान प्राप्त पर रहे। ¨हदी भाषा व स्वच्छता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में शिवालिक प्रथम,उदयगिरी द्वितीय और नीलगिरि तृतीय स्थान मिला। हास्य काव्य पाठ सीनियर सदन में स्नेहा कुमारी प्रथम,केशव कुमार द्वितीय,शुभम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहें। यह जानकारी देते प्राचार्य राजन कुमार ने बताया कि सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं उप प्राचार्य सोमेश्वर नंदी ने कहा कि हिन्दी पखवाड़ा और स्वच्छता पखवाड़ा से विद्यार्थियों को जो सीख मिली है। उसे अपने जीवन में अवश्य उतारें। साथ ही कोशिश करें कि इसका लाभ समाज के अन्य लोगों को भी दें। जिससे कि समाज में रहने वाले सभी लोग हिन्दी भाषा के विकास के साथ स्वच्छता के प्रति भी अपनी जिम्मेवारी निभा सकें। इस दौरान मुख्य रूप से सीसीए प्रभारी डॉ पी के चौधरी, डी के साहू, डॉ बी पंडित, एस के प्रसाद, जी के कुणाल, गोपाल पांडेय, मो सोएब आलम,आईं रहमान,मो एजाज,तेजपाल,संजीब कुमार,मो शकिब राहिल,सविता रानी, रेणू, सविता ¨सह, अनिल कुमार ¨सह, मो मुश्ताक सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी