सत्य की राह पर चलकर ही मानवजाति का कल्याण संभव

By Edited By: Publish:Tue, 09 Apr 2013 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2013 08:56 PM (IST)
सत्य की राह पर चलकर ही 
मानवजाति का कल्याण संभव

एक संवाददाता, किशनगंज : ठाकुरबाड़ी स्थित तेलीबस्ती में मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन महोत्सव में सात कीर्तन पार्टी के सहयोग से संपूर्ण वातावरण हरिनाम शब्द से गूंजने लगा। सुबह कीर्तन और दोपहर साढ़े तीन बजे से रासलीला का आयोजन किया गया। जिसमें महाभारत युद्ध के पूर्व भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन संवाद को दर्शाया गया है। जब अर्जुन युद्ध भूमि में सामने खड़े कौरव सेना में भाई, चाचा, पितामह को देखते हैं। तब वह युद्ध के लिए शस्त्र उठाने से इंकार कर देते हैं। इसके उपरांत श्री कृष्ण रणभूमि में विशाल रुप धारण कर उनको बताते हैं कि जब-जब संसार में धर्म का विनाश होगा। तब-तब धर्म की रक्षा के लिए मेरा आगमन होता रहेगा। इस वक्त तुम्हारे सामने जो युद्ध करने के लिए केवल तुम्हारा शत्रु है। श्री कृष्ण कहते हैं कि अर्जुन शस्त्र उठाओ और और दुश्मन पर वार करो। इस युद्ध में दोनों ओर की सेना का इतना खून गिरा कि आज भी वहां की मिट्टी लाल है। इस संकीर्तन और रासलीला के सफल संचालन में मुख्य रुप से बिरेन्द्र प्रसाद, धीरेन्द्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, ठाकुर प्रसाद, रतिराम स्वर्णकार, कार्तिक प्रसाद साहा, भागवत प्रसाद साहा, हीरा लाल साहा, शंकर प्रसाद साहा, लाल बिहारी साहा, धनी लाल साहा, श्रवण प्रसाद साहा, देवेन्द्र प्रासाद साहा, हरनाम सिंह पंजाबी, रवि राय और अशोक प्रसाद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

-----------------

कोड के लिए

विधान पार्षद ने टेका माथा:

हरिनाम कीर्तन महोत्सव में मंगलवार की सायं विधान पार्षद सह मेडिकल कॉलेज निदेशक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने भगवान कृष्ण-राधा के चरणों में पुष्प अर्पित कर वंदना की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी, राजेश गुप्ता, गौतम पोद्दार, मंजू देवी, जगदीश प्रसाद साहा, अनिल कुमार साहा, विनोद सोनार, संदीप कुमार स्वर्णकार, पंडित भास्कर, मिक्की साहा मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी