कोसी एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर, उड़े परखचे, टला बड़ा हादसा

सहरसा-मानसी रेलखंड कोसी एक्सप्रेस से सीधी टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। इंजन बदल कर 2 घंटे 40 मिनट बाद ट्रेन आगे बढ़ाई गई।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 09:54 PM (IST)
कोसी एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर, उड़े परखचे, टला बड़ा हादसा
कोसी एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर, उड़े परखचे, टला बड़ा हादसा

खगडिय़ा [जेएनएन]। सहरसा-मानसी रेलखंड के बदला घाट-मानसी जंक्शन के बीच मंगलवार की सुबह मानवरहित दहिया ढाला गेट संख्या-चार पर अप-18697 कोसी एक्सप्रेस से सीधी टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना में रेल इंजन को क्षति पहुंची, जिससे मानसी स्टेशन पर उसे बदलकर लगभग 2 घंटे 40 मिनट बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।  

जानकारी के अनुसार, मानसी- बदला घाट रेल खंड पर स्थित गेट नंबर-चार से होकर चालक ट्रैक्टर लेकर बहियार से भूसा लाने जा रहा था। इसी दौरान  लाइन पर आ रही रेल को देखे बिना वह मानव रहित रेल फाटक पार करने लगा। फाटक पार करने के दौरान बदला घाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कोसी एक्सप्रेस को देखकर चालक अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी पर से कूद पड़ा। ट्रैक्टर चालक ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रेन की जोरदार टक्कर से  ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए। 

ट्रेन जब मानसी स्टेशन पहुंची, तो क्षतिग्रस्त इंजन को बदलकर गंतव्य  के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के गार्ड डीके तिवारी ने बताया कि मानव रहित फाटक पर बीच पटरी पर ही ट्रैक्टर खड़ी कर दी गई थी। ड्राइवर जब तक बचाने का प्रयास करते तब तक देर हो चुकी थी। ट्रेन सीधे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर के कारण बहुत जोर की आवाज हुई। ड्राइवर ने ट्रेन को रोक कर क्षतिग्रस्त इंजन का जायजा लिया। कोसी एक्सप्रेस 6 बजकर 26 मिनट पर मानसी स्टेशन पहुंची थी। वहां से वह 9.05 बजे से पटना-हटिया के लिए रवाना हुई थी। 

chat bot
आपका साथी