बच्चों को कुपोषण मुक्त रखना माता-पिता व आंगनबाड़ी सेविकाओं का दायित्व

खगड़िया। डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कोशी कॉलेज परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 283 पर बच्चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:22 PM (IST)
बच्चों को कुपोषण मुक्त रखना माता-पिता व आंगनबाड़ी सेविकाओं का दायित्व
बच्चों को कुपोषण मुक्त रखना माता-पिता व आंगनबाड़ी सेविकाओं का दायित्व

खगड़िया। डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कोशी कॉलेज परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 283 पर बच्चों का मुंहजुट्ठी कराकर अन्नप्राशन दिवस की शुरुआत की। बुधवार को डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 283 पर पहुंचकर सबसे पहले यहां बनाए गए भोजन सामग्री का मुआयना किया। उसके बाद उपस्थित छह माह के बच्चों के मुंहजुट्ठी का रस्म अदा किया गया। इस अवसर पर आइसीडीएस डीपीओ प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ विनीता कुमारी, एलएस अन्नु वर्णवाल, वार्ड आयुक्त शिवराज यादव, सेविका प्रेमलता सिन्हा, सहायिका चंद्रकला देवी आदि उपस्थित थे।

मौके पर डीएम ने कहा कि छह माह से नौ माह के बच्चों को मां के दूध के साथ ही ऊपरी आहार देना आवश्यक है। बच्चों की उम्र के अनुसार हरी सब्जियों को मिलाकर बनाई गई पोष्टिक भोजन सामग्री खिलाना आवश्यक है। जिसमें विटामिन ए के साथ ही अन्य पोषक तत्व मौजूद हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखना माता-पिता के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी दायित्व है। कहा, आंगनबाड़ी सेविकाएं इस क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं। मालूम हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। सन्हौली में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 126 पर सदर प्रखंड की सीडीपीओ विनीता कुमारी, पर्यवेक्षिका अन्नु वर्णवाल ने केंद्र पर उपस्थित छह माह के बच्चों को अन्न खिलाकर अन्नप्राशन दिवस की शुरुआत की। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रविता कुमारी, सहायिका रंभा देवी उपस्थित थी। वहीं, मथुरापुर की सेविका नूतन कुमारी, पुष्पा कुमारी, मंजु कुमारी, पूजा पटेल, चंदना देवी, मीना देवी आदि ने भी अपने- अपने केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया।

chat bot
आपका साथी