पांच केंद्रों पर आज से होगा टीकाकरण

खगड़िया। कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:22 AM (IST)
पांच केंद्रों पर आज से होगा टीकाकरण
पांच केंद्रों पर आज से होगा टीकाकरण

खगड़िया। कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकारी निर्देश के अनुसार जिले में टीकाकरण कार्य शनिवार से आरंभ हो जाएगा। टीकाकरण को लेकर कोविड वैक्सीन की पहले खेप सदर अस्पताल पहुंची। शुक्रवार को टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया। जिले में टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल के अलावा सदर पीएचसी, रेफरल अस्पताल गोगरी व पीएचसी अलौली व सीएचसी परबत्ता सहित कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं। जिले में प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाना है। जिसे लेकर जिले में कुल सात हजार स्वास्थ्यकर्मियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिन्हें कोरोना वैक्सीन दिए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन जिले में पांच सौ अर्थात प्रत्येक केंद्रों पर एक सौ लोगों का टीकाकरण किया जाना है।

वैक्सीन की उपलब्धता

जिले में गुरुवार को कोविड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची जिसमें कोवीशिल्ड कंपनी के कुल 854 वायल उपलब्ध कराए गए है। जिससे आठ हजार 540 लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। एक वायल से 10 लोगों का टीकाकरण होगा। जिसमें खगड़िया सदर के दोनो केंद्रों के लिए 149 वायल, अलौली पीएचसी केंद्र के लिए 51, रेफरल अस्पताल गोगरी केंद्र के लिए 97 और परबत्ता सीएचसी केंद्र के लिए 91 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराए गए हैं। ''जिले में शनिवार से पांच केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण कार्य आरंभ होगा। गुरुवार को जिले में वैक्सीन आपूर्ति के बाद सभी केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध करवा दिए गए है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण रजिस्ट्रेशन कराए लोगों का ही होगा। एक दिन में एक केंद्र पर सौ लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण में सरकारी सभी निर्देशों का पालन होगा। - आलोक रंजन घोष, डीएम

chat bot
आपका साथी