एमडीएम में कीड़ा देख बच्चों व अभिभावकों में आक्रोश

खगड़िया। प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय दिनाचकला में मंगलवार को परोसे गए एमडीएम के

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 09:27 PM (IST)
एमडीएम में कीड़ा देख बच्चों व अभिभावकों में आक्रोश

खगड़िया। प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय दिनाचकला में मंगलवार को परोसे गए एमडीएम के सोयाबीन में कीड़ा देख बच्चों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया तथा भोजन करने से इंकार किया। हंगामा होते देख विद्यालय के शिक्षक विद्यालय बंद कर निकलते बने। एमडीएम में कीड़ा मलने की जानकारी पाकर ग्रामीण आक्रोशित होकर जमजुटकर विद्यालय पहुंचे, परंतु विद्यालय बंद किया जा चुका था।

एमडीएम में कीड़ा देख हंगामा आरंभ होते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाल विद्यालय बंद कर निकल गए, ग्रामीण व बच्चों का कहना था एमडीएम में मेनू का पालन नहीं होता है। बच्चों की गुणवत्ता विहीन, घटिया भोजन परोस जाता हैं।

तत्काल ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में तलाबंदी का निर्णय लिया है। ग्रामीण लालबहादुर सिंह, राजेश सिंह, अनीता देवी आदि ने बताया की स्कूल में बुधवार को तालाबंदी की जाएगी, जबतक विद्यालय की अराजक स्थिति पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तबतक पठन-पाठन बाधित रहेगा।

मौके पर दर्जनों बच्चों एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। मामले में जब प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे प्रभार देकर बैठक में भाग लेने बीआरसी गए थे, बाद जानकारी मिली है।

वहीं, बीइओ हरेन्द्र रजक ने कहा, जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी