सीमा क्षेत्र में जगह-जगह बनाए गए चेकपोस्ट

संवाद सहयोगी खगड़िया कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इसकी रोकथाम को लेकर सू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:37 PM (IST)
सीमा क्षेत्र में जगह-जगह बनाए गए चेकपोस्ट
सीमा क्षेत्र में जगह-जगह बनाए गए चेकपोस्ट

संवाद सहयोगी, खगड़िया: कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इसकी रोकथाम को लेकर सूबे की सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है। जो बुधवार से प्रभावी हो उठा है।

इधर, लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष, प्रभारी एसपी रंजीत सिंह समेत सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ सुमित कुमार, गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, एसडीपीओ मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी सड़कों पर उतरे। वहीं सघन माइकिग अभियान चलाया गया। थाना- पुलिस 11 बजे से ही दुकान बंद कराते दिखे। रोको टोको अभियान आरंभ किया गया। बेवजह घरों से निकलने वालों को हिदायत दी जाती रही। समय सीमा पर दुकान नहीं बंद करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। इधर, पुलिस के एक अधिकारी की माने तो जिलों की सीमा क्षेत्र में चेक पोस्ट लगा दिया गया है। वहां दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। खगड़िया- नवगछिया सीमा के सतीशनगर, खगड़िया-सहरसा के माली चौक, खगड़िया- बेगूसराय जिले के सीमा क्षेत्र हीरा टोल, गंगौर व बखरी के सीमा क्षेत्र बेलासिमरी में फिलहाल चेक पोस्ट लगाया गया है। बेवजह व बिना अनुमति सड़कों पर चलने वाले वाहनों को भी जब्त किया गया और निर्धारित जुर्माना वसूल कर उसे मुक्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के शत प्रतिशत पालन कराने को लेकर प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। इधर, नगर परिषद प्रशासन द्वारा महामारी से बचाव को लेकर कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज कराया जा रहा है। पहले दिन चेतावनी, आज से होगी कार्रवाई

चौथम (खगड़िया): चौथम में लॉकडाउन के पालन को लेकर डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऐश्वर्या, चौथम बीडीओ राजकुमार पंडित पुलिस बल के साथ चौथम बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान बाजार में कई दुकानें खुली हुई थी। अधिकारियों को देख दुकानों के शटर गिरने लगे। बीडीओ ने दुकानदारों एवं आमलोगों से आग्रह किया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करें। इस दौरान माइकिग भी की जाती रही। बीडीओ ने साफ तौर पर कहा कि आज हिदायत दी जा रही है, अगले दिन से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के दुकान को सील कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने करुआमोड़, पिपरा बाजार, सोनवर्षा घाट बाजार एवं मालपा चौक पर भी दुकानों को बंद कराया। इस मौके पर चौथम थाना के एसआइ देवनाथ सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी