मैंगो ग्राम पर पड़ी कोरोना की काली छाया

खगड़िया । महेशखूंट से चंद किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बौरना गांव मैंगो ग्राम के नाम से ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:34 PM (IST)
मैंगो ग्राम पर पड़ी कोरोना की काली छाया
मैंगो ग्राम पर पड़ी कोरोना की काली छाया

खगड़िया । महेशखूंट से चंद किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बौरना गांव 'मैंगो ग्राम' के नाम से विख्यात है। यहां तीन सौ एकड़ में आम के बगीचे हैं। परंतु, इन बगीचे पर कोरोना और लॉकडाउन की काली साया पड़ चुकी हैं। किसानों के चेहरे पर चिता की लकीरें खिच गई है। कोरोना की जानलेवा लहर और लॉकडाउन से बाहरी व्यवसायियों के न आ पाने की बेबसी ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। आम बगीचे के बागवान मु. नासिर का कहना है कि 10-15 दिनों बाद से बंबई, जरदालु और गुलाबखास आम टूटने लगेगा। लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें बाहर भेजना कठिन होगा। मु. नासिर कहते हैं- संभावना तो लॉकडाउन के आगे बढ़ने की है। ऐसे में क्यों बाहरी व्यापारी बौरना का रूख करेंगे। अगात आम की फसल उगाने वाले किसानों के सामने तो समस्या का पहाड़ टूट पड़ा है। बौरना के ही मु. असद ने कहा कि 10 मई से आम खरीदने बाहरी व्यापारी आने लगते थे। 15 मई से 10-15 पिकअप रोज बाहर के लिए खुलता था। लेकिन, लॉकडाउन में कौन आएगा और कौन बाहर आम भेज पाएंगे। कंजरी के पूर्व मुखिया का निधन

बेलदौर (खगड़िया): कंजरी पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश पंडित का आकस्मिक निधन इलाज के दौरान दरभंगा में हो गया। वे कई माह से बीमार चल रहे थे। पूर्व मुखिया के निधन की सूचना मिलते ही बुधवार को उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने के लिए शुभचितकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीपीआइ नेता रविद्र यादव समेत शैलेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह आदि ने पूर्व मुखिया के निधन पर शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी