Move to Jagran APP

Jehanabad News : सर्पदंश से बच्ची की मौत, जिंदा होने की उम्मीद पर घंटों कराते रहे झाड़-फूंक

सर्पदंश से बच्ची की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं उसके घर के लोग जिंदा होने की उम्मीद पर घंटों झाड़ फूंक कराते रहे। बच्ची घर में सो रही थी इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया। बच्ची ने स्वजन को जानकारी दी जिसके बाद उसे आनन फानन सदर अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को पटना रेफर कर दिया गया।

By dheeraj kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 28 Apr 2024 03:35 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 03:35 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सूत्र, काको (जहानाबाद)। काको प्रखंड की सुलेमानपुर पंचायत अंतर्गत हाटी गांव में शनिवार देर रात्रि सांप काटने से 12 वर्षीय सुमन कुमारी की मौत हो गई। बच्ची घर में सो रही थी, इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया।

loksabha election banner

बच्ची ने स्वजन को जानकारी दी, जिसके बाद उसे आनन फानन सदर अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को पटना रेफर कर दिया गया। पर इसी बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया। स्वजन बच्ची को वहां से तत्काल लेकर घर लौटे और उसके जिंदा होने की उम्मीद में कई जगहों पर झाड़ फूंक कराया। \

जिंदा होने की आस लगाए बैठे रहे लोग

रविवार दोपहर तक स्वजन बच्ची के जिंदा होने की आस लगाए बैठे रहे। सूचना पर भेलावर थाना पुलिस और इलाके के जनप्रतिनिधि पहुंचे, जिसके बाद बच्ची को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

बच्ची के पिता संतोष दास ने बताया कि वे मूलरूप से मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनौती गांव के निवासी हैं। जहानाबाद के हाटी गांव में आकर सपरिवार बस गए हैं।

कुत्ते से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, महिला जख्मी

किंजर (अरवल) थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला की पहचान किंजर निवासी राजीव कुमार रंजन की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई। यह हादसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप हुआ।

राजीव के पिता व्यवसायी विजय प्रसाद ने बताया कि मेरी पुत्रवधू अपने मायके प्यारेचक से अपने भाई सुधीर कुमार के साथ बाइक से ससुराल किंजर लौट रही थी। मिर्जापुर गांव के समीप एक कुत्ता बाइक से टकरा गया, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक से गिरकर मेरी पुत्रवधू गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से पटना ले जाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी है। घटना को लेकर किंजर थाने में एक सनहा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें-

General Train Ticket Online : जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेलवे ने बदला नियम, अब UTS ऐप से ऐसे होगी बुकिंग

Rohini Acharya : रोहिणी के लिए जी-जान से जुटे लालू, आनन-फानन में फिर पहुंच गए सारण; RJD नेताओं को सौंप दिया ये काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.