शिक्षक दंपती के ट्रांसफर की मांग को लेकर किया सड़क जाम

खगड़िया। क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शिशवा में कार्यरत शिक्षक दंपती को हटा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:35 PM (IST)
शिक्षक दंपती के ट्रांसफर की मांग को लेकर किया सड़क जाम
शिक्षक दंपती के ट्रांसफर की मांग को लेकर किया सड़क जाम

खगड़िया। क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शिशवा में कार्यरत शिक्षक दंपती को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया। इस मौके पर उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय में भी ताला लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के पास ही महेशखूंट-अगुवानी पथ को जाम कर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए। सड़क जाम लगभग दो घंटे तक रहा। जाम की सूचना पर सीओ कुमार र¨वद्रनाथ, बीईओ हरेंद्र रजक तथा थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया बुझाया। परंतु, ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना था कि मध्य विद्यालय शिशवा में पदस्थापित शिक्षक दंपती के स्थानांतरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को आवेदन दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक दंपती का स्थानांतरण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर एमडीएम में गड़बड़ी करने, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि में हेराफेरी करने, गांव के शिक्षक होने के कारण लोकल राजनीति करने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को ही मध्य विद्यालय शिशवा में तैनात शिक्षिका कंचन कुमारी का स्थानांतरण मध्य विद्यालय शिरनियां कर दिया गया है। इससे ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार को जब तक स्थानांतरित नहीं किया जाता है, तब तक विद्यालय में ताला लटका रहेगा।

बोले, बीईओ

बीईओ ने लोगों से कहा कि उनके स्तर से तत्काल प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रतिनियोजित कर विद्यालय से हटाया जा रहा है। बीईओ के आश्वासन के बाद लोग मानने को तैयार हुए, विद्यालय में लगे ताला को खोला दिया गया तथा सड़क पर से जाम हटाया लिया गया

chat bot
आपका साथी