मानसी के 55 हजार 290 मतदाता डालेंगे वोट

खगड़िया। दो मई को प्रखंड के अमनी, बलहा, सैदपुर, चकहुसैनी, खुटिया, पूर्वी ठाठा व पश्चिमी ठाठा पंचायत म

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 10:41 PM (IST)
मानसी के 55 हजार 290 मतदाता डालेंगे वोट

खगड़िया। दो मई को प्रखंड के अमनी, बलहा, सैदपुर, चकहुसैनी, खुटिया, पूर्वी ठाठा व पश्चिमी ठाठा पंचायत में छह पदों के लिए होने वाले मतदान में 55 हजार, 290 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें अमनी में 5044, बलहा में 7156, सैदपुर के 8532, खुटिया के 10196, चकहुसैनी के 7359, पश्चिमी ठाठा के 10269, पूर्वी ठाठा पंचायत के 6734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे कम मतदाता अमनी पंचायत में है। इस पंचायत में मात्र दस वार्ड है। इन सभी मतदाताओं के लिए विभिन्न पंचायत में 112 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो सहायक मतदान केंद्र शामिल है। जनता इंटर विद्यालय मानसी को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। जहा मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा रहेगी। वहीं, सबसे अधिक मुखिया प्रत्याशी पश्चिमी ठाठा पंचायत में है। जिसकी संख्या 26 है। पूर्वी ठाठा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी की संख्या सबसे कम है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है।

chat bot
आपका साथी