पूज्य बाबा की निकाली गई शोभा यात्रा

संवाद सूत्र, बेलदौर(खगड़िया) : अखिल भारतीय संतमत सत्संग में भाग लेने पहुंचे संतमत सत्संग के प्रधान आच

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 09:38 PM (IST)
पूज्य बाबा की निकाली गई शोभा यात्रा

संवाद सूत्र, बेलदौर(खगड़िया) : अखिल भारतीय संतमत सत्संग में भाग लेने पहुंचे संतमत सत्संग के प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानन्द जी महाराज सहित अन्य साधु महात्मा को चोढ़ली गांव से भव्य शोभा यात्रा जुलूस के सहारे पनसलवा गांव लाया गया। इस दौरान पनसलवा गांव के सैकड़ों श्रद्धालु मोटरसाइकिल पर सवार हो पूज्य बाबा का जयकारा लगाते रहे। इनमें जहां रहो सत्संग करो, सद्गुरू महराज की जय सहित अन्य गगन भेदी नारे लगाते रहे। पूज्य बाबा आज शनिवार को प्रात: कालीन सत्संग से तीन दिवसीय सत्संग का शुभारंभ करेंगे। जानकारी देते हुए मीडिया प्रकोष्ठ के अधिकारी सुनील कुमार ने बताया अपराह्नकालीन सत्संग के दौरान पूज्य बाबा माल्यार्पण, अभिनंदन, स्वागत भाषण का कार्यक्रम किया जायेगा। स्वागताध्यक्ष विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के द्वारा पूज्य बाबा का माल्यार्पण कार्य करवाया जाना है। बताते चलें कि ब्रह्मालीन पूज्यपाद शाही स्वामी जी महाराज के कर्म भूमि सकरोहर था जो बेलदौर प्रखंड के अन्तर्गत है। इस लिए यह धरती अत्यंत ही पूजनीय है। इसके मद्देनजर इस सत्संग की और महत्ता अधिक हो गयी है। वही सबसे दिलचस्प बात यह है सत्संग में लगभग 50 लाख खर्च होने का अनुमान लगाया गया है जिसका वाहन सिर्फ पनसलवा गांव वासी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी