मध्य विद्यालय झझरा का पठन पाठन ठप

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:58 PM (IST)
मध्य विद्यालय झझरा का पठन पाठन ठप

संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया): प्रखंड के महद्दीपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय झझरा का पठन पाठन सोमवार को ग्रामीणों ने नहीं चलने दिया। मालूम हो कि उक्त विद्यालय का आठ बोरा मध्याह्ल भोजन का चावल ग्रामीणों द्वारा शनिवार को काला बाजारी होते समय पकड़ा गया था। ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने उस समय थानाध्यक्ष को लिखित भी दिया था। इसके बाद अभी तक पुलिस शिथिल है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस मिलकर इस घटना की लीपापोती करने में लगी हुई है। यदि नहीं तो शनिवार को आवेदन दिया तो प्राथमिकी क्यों नहीं की गई। सोमवार को लोग देर से प्राथमिकी होने पर भी कई सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को जब बीईओ अखिलेश कुमार यादव इस मामले की जांच हेतु पहुंचे तो ग्रामीणों ने जांच नहीं होने दिया। हो हल्ला करने लगे। पठन पाठन को भी ठप कर दिया। आक्रोश का इजहार तरह-तरह से करने लगे। प्रखंड एमडीएम प्रभारी कुमार मनीत ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन को पसराहा थाना प्राथमिकी के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी