लीड - जनता दरबार में फरियादियों की लगी लंबी कतार

By Edited By: Publish:Thu, 26 Jun 2014 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jun 2014 08:00 PM (IST)
लीड - जनता दरबार में फरियादियों की लगी लंबी कतार

फोटो 26 केएचजे 3

-समस्या निबटाने में विलंब पर कार्रवाई का निर्देश

संवाद सूत्र, खगड़िया : लोकसभा चुनाव के बाद जनता दरबार में फरयादियों की भीड़ उमड़ने लगी है। जनता दरबार में समस्याओं के त्वरित निबटारे से लोगों का भरोसा इस ओर बढ़ा है। गुरुवार को डीएम राजीव रौशन के साप्ताहिक जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। डीएम बारी-बारी से लोगों की शिकायत सुन रहे थे। इसके समाधान के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिया। इस दौरान डीएम ने मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कहा कि आम जनता की शिकायत में कमी नहीं हो रही है। इसे गंभीरता से लें। अगर मातहत अधिकारी इस मामले में रुचि नहीं ले रहे हैं तो कार्रवाई करें। ताकि दूसरे अधिकारी भी तत्परता के साथ काम करेंगे।

दरबार में दुखा टोला के जयप्रकाश साह ने कहा कि सीओ के नेतृत्व में जमीन नापी कराई गई लेकिन पड़ोसी कब्जा नहीं होने दे रहा है। वहीं पकरैल के शीतल यादव ने कहा कि वे अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वहीं रितिक कुमार ने कहा कि उसके पिता पीएचइडी में काम करते थे। 2011 में उनकी मौत हो गई लेकिन एसीपी का लाभ अभी तक नहीं मिला है। दरबार में एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी एबी अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता डीएन झा, सियाराम सिंह, कुमार विजयेन्द्र, मुकेश कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी