स्वच्छता अभियान को ले पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

कटिहार। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत गंगा के समीप बसे गांव में स्वच्छता क

By Edited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2016 07:11 PM (IST)
स्वच्छता अभियान को ले पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

कटिहार। स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत गंगा के समीप बसे गांव में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पंचायत कर्मियों व जनप्रतिनिधियों एवं उत्प्रेरक को ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता को लेकर विशेष जानकारी दी गयी। प्रखंड समन्यवक विरेन्द्र कुमार, अमित कुमार शर्मा द्वारा खुले में शौच के साथ ही गंगा को प्रदूषित होने से रोकने को लेकर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। साथ ही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराने पर पूर्ण राशि के प्रावधान की भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर मुखिया ब्रह्मनंद साह ने लोगों को शौचालय निर्माण को लेकर जागरूक करने के साथ ही हर घर में शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर संरपंच इरशाद, पंचायत समिति शमशेर, अनिल महतो, रोजगार सेवक नासीरउद्दीन, पप्पू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी