शिक्षा विभाग के डीडीओ को मिला जीएसटी प्रशिक्षण

कटिहार। एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी को लेकर गुरूवार को समाहरणालय में शिक्षा विभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 09:50 PM (IST)
शिक्षा विभाग के डीडीओ को मिला जीएसटी प्रशिक्षण
शिक्षा विभाग के डीडीओ को मिला जीएसटी प्रशिक्षण

कटिहार। एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी को लेकर गुरूवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को जीएसटी पोर्टल से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने नई कर व्यवस्था की जानकारी दी। नया कर होने के कारण सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को इसकी जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी डीडीओ इसकी बारीकियों से अवगत हो जाऐं ताकि सरकारी कार्यों के निष्पादन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वाणिज्य कर उपायुक्त एनके ¨सह ने जीएसटी से संबंधित विभिन्न ¨बदुओं की जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से दी। इस अवसर पर डीडीसी मुकेश पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम ¨सह, वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त फिरोज आलम, वाणिज्य कर पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडे सहित शिक्षा विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी