आपदा से निबटने को तैयार होगा एसओपी

कटिहार। बाढ़ व अग्निकांड सहित अन्य आपदा से निबटने को लेकर एसओपी के तहत विशेष कार्य योज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 03:02 AM (IST)
आपदा से निबटने को तैयार होगा एसओपी
आपदा से निबटने को तैयार होगा एसओपी

कटिहार। बाढ़ व अग्निकांड सहित अन्य आपदा से निबटने को लेकर एसओपी के तहत विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। मुख्यालय स्तर से मिले निर्देश पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को इससे संबंधित तैयारी करने को कहा है। गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटना पर नियंत्रण के लिए हाइड्रेंट वाटर टंकी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शहर के पानी टंकी चौक स्थित जलमीनार की तकनीकी गड़बड़ी दूर कर इसे शीघ्र चालू किया जाएगा। अग्निशमन व्यवस्था को और सु²ढ़ करने के लिए सभी अग्निशमन वाहनों में चालक की कमी भी दूर की जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग व ड्राइ¨वग ट्रे¨नग स्कूल से भी मदद ली जाएगी।

राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सड़क हादसों में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाने के कारण अधिकांश की मौत हो जाती है। जख्मी के तत्काल उपचार के लिए कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता पीएचसी में सुनिश्चित की जाएगी। बाढ़ व कटाव को लेकर चल रहे निरोधात्मक कार्य को अविलंब पूरा किया जाएगा। अप्रैल माह में इसके लिए अलग से रणनीति तैयार की जाएगी। नदियों में परिचालित हाने वाली नाव पर लाइफ जैकेट रखना अनिवार्य किया गया है। आपात स्थिति में सहायता व शिकायत के लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा। राउंड द क्लॉक काम करने वाले इस नियंत्रण कक्ष आपदा के समय लोग किसी भी तरह की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। तत्काल सहायता व राहत पहुंचाने के लिए गोताखोरों, होमगार्ड व चौकीदार का संपर्क नंबर की सूची भी तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी