शिवगंज डायवर्सन का हाल खास्ता, लोगों की परेशानी चरम पर

कटिहार। प्रखंड के सोनैली-पूर्णियां मुख्य पथ के शिवगंज के पास बाढ़ का पानी घटने के बाद डा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:35 PM (IST)
शिवगंज डायवर्सन का हाल खास्ता, लोगों की परेशानी चरम पर
शिवगंज डायवर्सन का हाल खास्ता, लोगों की परेशानी चरम पर

कटिहार। प्रखंड के सोनैली-पूर्णियां मुख्य पथ के शिवगंज के पास बाढ़ का पानी घटने के बाद डायवर्सन के जर्जर होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि लगभग दो माह से डायवर्सन पर बाढ़ का पानी का बहाव होने की वजह से पथ पर आवागमन बाधित था। इस बीच लोग नाव के सहारे आवागमन कर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर पहुंचते थे। जबकि दो पहिया एवं छोटा वाहन नूनगरा होकर वैकल्पिक पथ से आवागमन करते हैं। मुख्य पथ पर गत दो माह से भारी वाहनों का परिचालन ठप्प होने की वजह से लोगों को तमाम तरह की परेशानी करना पर रहा है। पथ बाधित होने से गुलाबबाग मंडी से लोगों का संपर्क भंग हो गया है। इस वजह से किसानों का अनाज मंडी नहीं पहुंच पा रहा है। साथ हीं क्षेत्र में जरुरी सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। डायवर्सन से पानी उतरने के साथ उसकी जर्जर स्थिति के कारण आवागमन की समस्या उत्त्पन्न हो गई है। डायवर्सन पर जगह-जगह गडढा बन गया है। वहीं पानी के बहाव में ईंट उखड़ गया है। इस वजह से वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। लोगों ने डायवर्सन की शीघ्र मरम्मति की मांग की है।

chat bot
आपका साथी