लीड=फलका में डीजल भरी टैंकलोरी पलटी, ग्रामीणों ने लूटा डीजल

कटिहार। गुरुवार की सुबह कुर्सेला- फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पर फलका थाना क्षेत्र के रह

By Edited By: Publish:Thu, 14 Jul 2016 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jul 2016 07:12 PM (IST)
लीड=फलका में डीजल भरी टैंकलोरी पलटी, ग्रामीणों ने लूटा डीजल

कटिहार। गुरुवार की सुबह कुर्सेला- फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पर फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव समीप डीजल से भरी एक टैंकलोरी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। जिससे उसमें भरे तेल का बहाव इधर उधर होने लगा। यह देख आसपास के लोग तेल लूटने में जुट गये। लोग बाल्टी व गैलन में तेल भर घरों मे ले जाने लगे। तेल लेने को लेकर आपस में ही मारा मारी शुरु हो गयी। ग्रामीण ने जबरन तेल निकालने के लिए कई पाइप लाइन तक काट कर आधा से अधिक तेल लूट लिया। सूचना मिलते ही फलका थाना प्रभारी सुनील कुमार ¨सह और पोठिया ओपी प्रभारी अनुपम कुमार सदलबल घटना स्थल पर सदलबल पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पुलिस के समक्ष भी तेल लूटने में जुटे रहे। आखिरकार पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। थाना अध्यक्ष ने आनन फानन में जेसीबी मशीन लाकर टैंकलोरी को सीधा किया। घटना के बाद गाड़ी का चालक फरार हो गया। दुर्घटना ग्रस्त टैंकलोरी संख्या बीआर .09 एच 4501 बरौनी आयल फैक्ट्री से पूर्णिया जा रही थी। इसमें 12 हजार लीटर डीजल था। थानाध्यक्ष श्री ¨सह ने बताया कि वाहन चालक फरार है। जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी